देहरादून। अगले तीन सप्ताह के अंदर वीरपुर में वैली ब्रिज का निर्माण कर लिया जाएगा। ब्रिज के बनने से चोपहिया और दुपहिया वाहनों के साथ लोग आवागमन कर सकेंगे। सोमवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने जिला प्रशासन, सेना, कैंट बोर्ड एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ वीरपुर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान तय हुआ कि लोगों की परेशानी को देखते हुए यहां वैली ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। ताकि लोगों को आवागमन की समस्या दूर हो और उन्हें लम्बा धूमकर अपने गतंव्य की तरफ न जाना पड़े। विधायक मसूरी ने सेना एवं लोनिवि के अधिकारियों से कहा कि जनहित को देखते हुए वैली ब्रिज का निर्माण किया जाना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत 32 मीटर स्पान के 237 लाख की लागत से बनने वाले डबल लेन पुल का निर्माण कार्य भी अतिशीघ्र शुरू हो जाएगा। निरीक्षण के दौरान उत्तराखण्ड सब एरिया के जीओसी मेजर जरनल भास्कर कलिता, डिप्टी जीओसी बिग्रेडियर एचएस जग्गी, अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुंदियाल, उप जिलाधिकारी सदर प्रत्यूष सिंह, एडम कमाण्डेट वीरेन्द्र सिंह, कर्नल क्यू एसके मल्होत्रा, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता एससी अग्रवाल, अधिशासी अभियंता जेएस चौहान, सीईओ कैंट जाकिर हुसैन सहित कई अधिकारी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।