रुड़की/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि कोरोना महामारी के समय पूरे देश के स्कूल, कॉलेज बंद हैं। ऐसे समय में वेबिनार के आयोजन से न सिर्फ शिक्षकों को अपने ज्ञान में बढ़ोतरी करने का मौका मिल रहा है बल्कि उनको भविष्य के हिसाब से तैयारी में भी मदद मिल रही है। विधायक बत्रा कोरोना काल के बाद शिक्षा में पड़ने वाले प्रभावों, चुनौतियों और संभावनाओं पर सुसाना मेथोडिस्ट गर्ल्स बीएड कॉलेज की ओर से आयोजित दो दिवसीय वेबिनार में बोल रहे थे। फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित सेमिनार में उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद देश के शिक्षा जगत में भी बड़े बदलाव आएंगे और इस सब के लिए शिक्षाविदों को न सिर्फ तैयार रहना है, बल्कि अपने आप को नए जमाने के साथ कदम से कदम मिला कर आगे बढ़ना है। वेबिनार की आयोजन सचिव और प्रिंसिपल डॉ. उन्नति विश्नोई ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। बताया कि लॉक डाउन में यह तीसरा वेबिनार है। पहले दिन फिजी यूनिवर्सिटी के शिक्षा संकाय से डॉ. विक्टर एलसा और डॉ. अवधेश कुमार ने अपना संबोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन अलीशा सिंह और आभार नीतू सिंह ने किया।