गढ़वाल का विकास ग्रुप के सम्पादक है विनीत गुप्ता
देहरादून। इंटरनेट से जुड़े पत्रकारों की हितों की रक्षा को बनायी गयी वेब मीडिया एसोसिएशन के उत्तराखंड अध्यक्ष ने गढ़वाल का विकास गु्रप के सम्पादक विनीत गुप्ता को एसोसिएशन के प्रदेश प्रचार-प्रसार सचिव का दायित्व सौंपा है।
विदित हो कि वेब मीडिया एसोसिएशन देश की पहली पंजीकृत राष्ट्रीय संस्था हेए जो इंटरनेट पत्रकारों के हितों के संरक्षण को बनायी गयी है। उत्तराखंड में संगठन को मजबूत बनाने के उद्देश्य से आयोजित बैठक में वेब मीडिया एसोसिएशन के उत्तराखंड अध्यक्ष अरुण कुमार यादव द्वारा घोषित की गयी टीम में गढ़वाल का विकास गु्रप (समाचार पत्र व न्यूज (वेब) पोर्टल) के सम्पादक विनीत गुप्ता को एसोसिएशन के प्रदेश प्रचार-प्रसार सचिव का दायित्व सौंपा है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष द्वारा उम्मीद जतायी गयी है कि श्री गुप्ता संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में अपना पूरा सहयोग करेंगे। विदित हो कि विनीत गुप्ता पिछले 18 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में जुड़े हुए है। इस दौरान उनके द्वारा कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में कार्य भी किया गया।