देहरादून। परिसंपत्तियों के बंटवारे के बारे में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार की बैठक शनिवार को सीएसआई (सिविल सर्विसेज इंस्टिट्यूट) में होगी। उत्तर प्रदेश से प्रमुख सचिव पुनर्गठन एवं समन्वय श्री जितेंद्र कुमार, प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी विकास श्री नितिन रमेश गोकर्ण, प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन श्री टी वेंकटेश और अन्य अधिकारी भी रहेंगे।