देहरादून। पर्यटक स्थल गुच्छूपानी में शराब का ठेका खोलने पर स्थानीय लोग भड़क गये। स्थानीय महिलाओं ने शराब व बीयर की बोतलें फोड़कर प्रदर्शन किया। वहीं मसूरी विस क्षेत्र के विधायक गणेश जोशी भी स्थानीय लोगों द्वारा किये जा रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। सूचना मिलने पर आबकारी विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और क्षेत्र में मदिरा की दुकान न खोलने का भरोसा दिया। इसके बाद ही स्थानीय लोग शांत हुए। मिली जानकारी के मुताबिक एक दिन पहले गुच्छूपानी चैक के पास शराब की दुकान खोली गई। अनुज्ञापी शराब व बीयर की पेटियों से लदा ट्रक लेकर दुकान पर पहुंच गये थे। इसकी भनक मिलते हुए आसपास के लोग भड़क गये। बड़ी संख्या में महिलाएं दुकान के पास पहुंची और विरोध प्रदर्शन करने लगीं। इस दौरान महिलाओं ने शराब व बीयर की बोतलें फोड़कर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक गणोश जोशी भी क्षेत्रवासियों के बीच पहुंचे और शराब का ठेका खोलने का पुरजोर विरोध किया। उन्होंने कहा कि जिस जगह शराब की दुकान खोली जा रही है उससे महज कुछ दूरी पर मंदिर व स्कूल स्थित है। शराब की दुकान खुलने से गुच्छूपानी में माहौल भी खराब होगा। प्रदर्शन करने वालों में अनारवाला ग्राम प्रधान नलिन, दुग्रेश गौतम, पार्षद भूपेन्द्र कठैत, ममता गुरुंग, शांति गुरुंग, दीपा, पूनम, उमा, अनुराधा, निर्मल आदि शामिल रहे।