देहरादून। शराब तस्करी के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपित महिला के पास से अवैध शराब बरामद हुई है। आरोपिता के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई की। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम पुलिस ने मद्रासी कॉलोनी ढाबे के काऊन्टर पर शराब पहुंचा रही महिला गीता निवासी रैस्ट कैम्प मद्रासी कॉलोनी को गिरफ्तार किया। गीता के पास से अवैध शराब बरामद हुई है। पुलिस जानकारी जुटा रही है कि आरोपित गीता कब से अवैध शराब के कारोबार से जुड़ी हुई है और वह कितने ढाबों व लोगो को अवैध शराब की सप्लाई करती रही है।