रायवाला। शराब तस्करी में एक युवक को रायवाला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक के पास से 10 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। पुलिस ने कार को सीज कर युवक के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बृहस्पतिवार को नशा खिलाफ गठित टीम के कांस्टेबल सचिन सैनी, दिनेश मेहर ने मुखबिर की सूचना पर हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर वैदिक नगर रायवाला स्थित रेलवे अण्डरब्रिज के पास से मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर संख्या को यूके 14 टीए 1785 को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने कार से दस पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस ने कार को सीज करते हुए आरोपित युवक शोभित कुमार पुत्र स्व. सुरेशचंद निवासी प्रतीतनगर को गिरफ्त में ले लिया।