देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। प्रदेश के शहरी विकास, आवास, राजीव गाँधी शहरी आवास, जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन मंत्री मदन कौशिक ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में शहरी विकास विभाग की समीक्षा बैठक की।
बैठक मंत्री मदन कौशिक ने कहा गया कि शहरी विकास से सम्बन्धित रिक्त पदों को भरने में तेजी दिखाई जाए। इसके लिए लोक सेवा आयोग एवं अधीनस्थ चयन सेवा आयोग में अधियाचन भेजा जाए। उन्होंने कहा कि प्रमोशन से भरे जाने वाले पदों के लिए वरिष्ठता सूची तैयार कर ली जाए। स्वच्छता सम्बन्धी कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन निकायों में नये क्षेत्रफल जोड़े गये हैं उनमें स्वच्छता का प्रबन्ध किया जाए एवं साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए भी प्रबन्ध किया जाए। इस अवसर पर सचिव शहरी विकास शैलेश बगौली, निदेशक शहरी विकास विनोद सुमन, अपर निदेशक शहरी विकास अशोक पाण्डेय इत्यादि मौजूद थे।