राष्ट्रीय वन शहीद दिवस पर वन अनुसंधान संस्थान परिसर में स्थित वन शहीद स्मारक पर शहीद वन रक्षकों को श्रद्धांजलि दी गई। वनों व वन्यजीवों की रक्षा करते हुए अब तक 1400 वन कर्मी शहीद हो चुके हैं। इस अवसर पर भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद के महानिदेशक डा. एससी गैरोला, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के निदेशक डा. शशि कुमार, एफआरआई की निदेशक डा. सविता, प्रधान मुख्य वन संरक्षक डा. अजय कुमार आदि अधिकारियों व कार्मिकों ने शहीद हुए वन रक्षकों के बलिदान को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। आईसीएफआरई के महानिदेशक डा. गैरोला ने कहा कि वर्ष 1736 में विश्नोई जनजाति समुदाय के 360 से ज्यादा लोग राजस्थान के खिजरोली में मारे गए थ। वह खेजडी के वृक्षों को जोधपुर के राजा द्वारा कटवाने का विरोध कर रहे ते। कहा कि देश में चौदह सौ से अधिक वन कर्मी वन संपदा व वन्यजीवों की रक्षा करते हुए अब तक शहीद हो चुके हैं। इन कार्मिकों के योगदान व बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है।