देहरादून। शांतिकुंज हरिद्वार के प्रमुख प्रणव पंडय़ा द्वारा राहुल गांधी पर दिये गये बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा है कि पंड्या ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है। प्रीतम ने कहा है कि शांतिकुंज को समाज में बहुत सम्मान से देखा जाता है। आचार्य श्रीराम शर्मा द्वारा स्थापित इस संस्था के प्रति लोगों में गहरी श्रद्धा भी थी, लेकिन संस्था के प्रमुख प्रणव पंडय़ा ने राहुल गांधी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करके संस्था की गरिमा को गिराया है। उन्होंने कहा कि जिस संस्था का प्रमुख कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के खिलाफ इतनी उटपटांग टिप्पणी कर सकता है, उससे समाज क्या उम्मीद कर सकता है। उल्लेखनीय है कि देव संस्कृति विविद्यालय के कुलाधिपति डा. प्रणव पंड्या ने गत दिनों कहा था कि उन्हें राहुल गांधी की शक्ल पसंद नहीं है और राहुल कभी उनसे मिलने आएंगे तो उन्हें लाइन में खड़ा करेंगे। पंडय़ा के इस बयान से एक दिन पहले ही उनसे मिलने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गये थे। कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी डा. पंड्या के इस बयान का तीखा विरोध किया है।