देहरादून। मुख्य कृषि अधिकारी/परियोजना निदेशक, आतमा देहरादून ने अवगत कराया है कि कल (11 जनवरी 2019) को प्रातः 11 बजे विकासभवन सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आतमा योजना अन्तर्गत शासी निकाय आतमा की बैठक प्रस्तावित है, जिसमें पूर्व बैठक की कार्यवाही की पुष्टि, वर्ष 2016-17 में किये गये कार्यों एवं फार्म स्कूलों की समीक्षा पर चर्चा , कृषक पुरस्कार वर्ष 2017-18 का वितरण तथा वर्ष 2017-18 के प्रदर्शन, भ्रमण, प्रशिक्षण एवं गोष्ठी पर चर्चा की जायेगी।