गोपेश्वर/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि गुप्ता बंधुओं के बेटों की औली में होने जा रही शाही शादियों से औली वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित होगा। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड के भावी हितों को देखते हुए इस तरह की शादियों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
नौली में मोटर पुल का लोकार्पण करने आये सीएम रावत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि गुप्ता बंधुओं से उन्होंने स्वयं ही कहा था कि उत्तराखंड में स्विटजरलैंड जैसे खूबसूरत स्थान हैं। यहां की आबोहवा और नैसर्गिक सौंदर्य देश दुनिया के लोगों को अभिभूत करता है। इसलिए औली में शादियां की जानी चाहिए। इसलिए गुप्ता बंधुओं का परिवार औली में शादी करने के लिए आगे आया है। उन्होंने कहा कि गुप्ता बंधुओं के बेटों की औली में शादियां होने से देश दुनिया में औली के लिए बेहतर संदेश जाएगा। इससे पूरे विश्व में औली को विशेष पहचान मिलेगी। कुछ लोगों द्वारा औली में शादियों को लेकर विवाद खड़ा करने पर भी हैरानी जताते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के भावी हितों को देखते हुए इस तरह की शादियों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। इससे भविष्य में देश दुनिया के लोग यहां आकर शादियां करवाएं। इससे उत्तराखंड के लोगों की आर्थिकी मजबूत होगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को उत्तराखंड के व्यापक हितों को देखते हुए सकारात्मक सोच के साथ आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की शादी से प्रदेश में पर्यटन का विकास होगा।