देहरादून। अच्छा परिणाम देने वाले और अच्छा काम करने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित करने की शिक्षा विभाग ने योजना बनायी है। राज्य सरकार के इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार से अनुमोदन मिल गया है। हर महीने ऐसे चार शिक्षकों को पुरस्कार के लिए चुना जाएगा, जिन्हें 15 हजार रुपये तक के ईनाम दिये जाएंगे। यही नहीं इन शिक्षकों की प्रोफाइल शिक्षा विभाग के पोर्टल पर भी डाले जाएंगे।
शिक्षा विभाग अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (एससीईआरटी) ने ऐसे शिक्षकों के चयन के लिए गाइड लाइन भी तैयार कर ली है। इस पुरस्कार के लिए उन्हीं शिक्षकों को पात्र माना जाएगा, जिनका किसी न्यायालय में वाद न चल रहा हो और प्रतिकूल प्रविष्टि न हो, साथ ही उसके खिलाफ कभी कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की गयी हो और न ही गतिमान हो। शिक्षक द्वारा संबंधित माह में नियमित उपस्थिति रही हो। किसी माह में छात्रों की आउटडोर गतिविधियों में प्रतिभागी शिक्षकों के ऐसे योगदान को भी गिना जाएगा, जब उनकी टीम ने कोई उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया हो।
अधिकारियों के मुताबिक उत्कृष्ट शिक्षक का चयन जनपद के बाद मंडल व अंतिम रूप से राज्य स्तर पर किया जाएगा। गत दो महीने का मासिक परीक्षा में निरंतर प्रगति हो, प्रतिभा दिवस के क्रियान्वयन में भागीदारी तथा विद्यालय में किये गये नवाचारी क्रियाकलापों को भी शामिल किया जाएगा। डाउट क्लियरिंग डे और इंगलिश स्पीकिंग डे में भूमिका भी देखी जाएगी। विद्यालय के संसाधन विकास में किया गया योगदान भी उत्कृष्ट शिक्षक के लिए मानक होगा। इसके लिए शिक्षक डायरी का प्रयोग/रखरखाव व शिक्षक के द्वारा माह में किया गया कोई विशिष्ट कार्य भी चयन के लिए मानक बनेगा। चयन के लिए शिक्षकों का अकादमिक कार्य व अन्य गतिविधियों पर अलग-अलग अंक दिये जाएंगे। कुल 50 अंकों में सर्वोच्च पाये जाने वाले को उत्कृष्ट चुना जाएगा।
अधिकारियों के मुताबिक चयनित शिक्षकों की फोटो व कार्य विवरण शिक्षा विभाग के पोर्टल पर भी डाला जाएगा। प्रदेश स्तर पर चुने गये चारों शिक्षकों को 15 हजार की नकद राशि या इससे संबंधित कोई सामग्री जैसे स्मार्ट फोन, टैब, ई-बुक आदि शिक्षक की इच्छानुसार दिये जाएंगे। यह राशि केंद्र सरकार से स्वीकृत मद से ही दी जाएगी।
विभिन्न स्तर पर बनी कमेटियां करेंगी चयन
जनपद स्तर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में बनी समिति इन मानकों के आधार पर चयन करेगी, इसमें कई जिलास्तरीय अधिकारी भी होंगे। यह कमेटी हर हाल में महीने की 10 तारीख तक मंडलीय समिति को रिपोर्ट भेज देगी। मंडल स्तर पर वरिष्ठ मंडलीय अपर निदेशक की अध्यक्षता वाली कमेटी होगी, इसमें मंडलायुक्त द्वारा नामित सदस्य तो होंगे ही, अन्य शिक्षा अधिकारी भी होंगे, जो प्रत्येक माह की 20 तारीख तक इसे राज्यस्तरीय कमेटी को भेज देगी। राज्य स्तर पर इनकी स्क्रूटनी निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान की अध्यक्षता में होगा, जिसमें अन्य अधिकारी भी होंगे। ये कमेटी 25 तारीख तक नामों का चयन करके महानिदेशक शिक्षा से अनुमोदन ले लेंगे और चयनित शिक्षकों का ब्यौरा एक तारीख तक पोर्टल पर डाल देंगे।