देहरादून। राज्य के शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडे ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से भेंट कर विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षित शिक्षकों के प्रकरण को उनके सामने रखा और अनुरोध किया कि उत्तर प्रदेश की तरह उनका प्रशिक्षण मान्य किया जाए। पांडेय ने आरटीई के लंबित भुगतान के मुद्दे पर भी र्चचा की। विशिष्ट बीटीसी वाले 13,500 शिक्षकों को इस मुलाकात के बाद राहत मिलने के संकेत मिल रहे हैं। पांडेय ने दूरभाष पर बताया कि जावड़ेकर ने उन्हें भरोसा दिया है कि उनकी ओर से इस प्रकरण को निपटाने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि वह विभागीय सचिव को केंद्रीय सचिव के साथ बैठकर समाधान निकालने के लिए कहें। साथ ही जावड़ेकर ने आरटीई के लम्बित भुगतान के मामले पर भी कार्यवाही का भरोसा दिया।