शिक्षको के लिए एक अच्छी खबर

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। सूबे के शिक्षको के लिए एक अच्छी खबर है। राजकीय प्रारम्भिक शिक्षक ऋण एवं बचत सहकारी समिति हाईटेक हो गई है। हाईटेक होने के बाद समिति का पूरा कार्य ऑनलाइन होगा जिसका फायदा समिति में से जुड़े शिक्षकों को मिलेगा।
चन्द्रनगर स्थित कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक शिक्षा) राजेन्द्र सिंह ने ऑनलाइन कार्य का उद्घाटन किया।  मुख्य अतिथि राजेन्द्र सिंह ने समिति के कार्य को ऑनलाइन करने की सराहना की। समिति सभापति चन्द्र प्रकाश पाल व उपसभापति प्रवीण कुमार ने कहा कि अब सभी कार्य कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर के जरिये ऑनलाइन होंगे। साथ ही सदस्यों को एसएमएस के जरिये उनका हिसाब-किताब दिया जाएगा। इससे पूर्व सभापति ने प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौहान, देहरादून के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र कृषाली का स्वागत किया।
संचालन समिति के सचिव राजेश्वर सिंह चौहान व संचालक मंडल के सदस्य धम्रेन्द्र सिंह रावत ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर संचालक मंडल के सदस्य, अनन्त कुमार सोलंकी, अशोक कुमार मनवाल, कुलदीप तोमर, अरविन्द सैनी, सुशीला गुरुंग, विनोद बिष्ट, विनेश कन्नौजिया, पूर्व सभापति नरेश प्रसाद, सुभाष कुकरेती, राजेन्द्र सिंह गुंसाई, सूरज चन्द्र मंद्रवाल, विजय बहादुर, दिनेश नेगी, विनय प्रताप सिंह, हिमानी चौहान समेत अनेक लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *