देहरादून। फेसबुक में नेताओं को गलत टिप्पणी करने वाले एक प्रवक्ता के खिलाफ विभाग ने एक्शन लिया है। प्रवक्ता की टिप्पणी को कर्मचारी आचरण के खिलाफ बताते हुए कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं। प्रकरण नैनीताल का है। यहां राजकीय इंटर कालेज भौर्सा में तैनात जीव विज्ञान के प्रवक्ता पुष्पेश सांगा ने फेसबुक पर नेताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। सांगा ने लिखा था ‘‘अधिकारियों व गेस्टों की कुर्सी पोंछने वाले जब नेता बन कर कुर्सी पर बैठ जाएंगे तो हम शिक्षकों की बीआरपी व सीआरपी काउंसलिंग भी रुकेगी, प्रमोशन भी और नई नियुक्तियां भी गेस्ट इफेक्ट।’ इस टिप्पणी को विभाग ने अशोभनीय, खेदजनक और विभाग को बदनाम करने की साजिश करार दिया है। अपर निदेशक कुमाऊं मंडल डा. मुकुल कुमार सती ने इस कर्मचारी आचरण नियमावली के पैरा तीन का उल्लंघन बताया है। उन्होंने मुख्य शिक्षाधिकारी नैनीताल को निर्देश दिया है कि वे इस संबंध में सांगा से स्पष्टीकरण मांगें और कार्रवाई करें।