विकासनगर। सरस्वती विद्या मंदिर बाबूगढ़ से निकाले गए शिक्षक प्रदीप कपिल ने 15 दिन के भीतर सेवा बहाल न किए जाने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है। उन्होंने मांग के समर्थन में प्रदेश के राज्यपाल से सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम विकासनगर जितेन्द्र कुमार को सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा कि नकल की शिकायत करने पर उन्हें हटाया गया है। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज बाबूगढ़ में वह 13 वर्षों से बतौर शिक्षक सेवाएं दे रहे थे।