देहरादून। लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार शिक्षक संगठन ड्रेस कोड लागू करने के लिए मान गये हैं। कोटद्वार में होने वाले शिक्षकों के एक सम्मेलन का न्योता देने आये शिक्षक नेताओं को जब शिक्षा मंत्री ने यह कहा कि वे ड्रेस कोड मानेंगे तो वे जरूर आएंगे। शिक्षक नेताओं ने उन्हें भरोसा दिया कि न केवल सम्मेलन में मौजूद सभी शिक्षक ड्रेस कोड का पालन करेंगे बल्कि आगे स्कूलों में ड्रेस कोड का पालन करने में शिक्षकों को कोई आपत्ति नहीं होगी। ऐसे में लग रहा है कि इस वर्ष जुलाई के बाद शिक्षक ड्रेस कोड का अनुपालन करेंगे। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष शिक्षा मंत्री की पहल पर शिक्षा विभाग ने ड्रेस कोड लागू करने का निर्णय लिया था। शुरुआत में तो सब ठीक-ठाक दिखा, लेकिन बाद में शिक्षकों ने धुलाई भत्ते जैसी बेतुकी मांग करके शिक्षा मंत्री के इरादों पर पानी फेर दिया। जबकि विभागीय अफसरों ने ड्रेस कोड का अनुपालन शुरू कर दिया था।