देहरादून। राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों के लिए सामूहिक विदाई समारोह का आयोजन किया है। 17 अगस्त को यह समारोह हाथी बड़कला स्थित सव्रे आडिटोरियम में होगा। इसमें मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को आमंत्रित किया गया है। समारोह के लिए प्राथमिक शिक्षकों के लिए इस दिन का विशेष अवकाश स्वीकृत कराया गया है। संघ के जिला मंत्री प्रमोद रावत ने शिक्षकों से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में पहुंचने का आग्रह किया है।