देहरादून। गत दिनों सीएम के साथ हुई शिक्षक संगठनों की बैठक के परिणाम सामने नहीं आने पर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने नाराजगी जतायी है। संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सुभाष चौहान ने कहा है कि सीएम ने 24 घंटे में बैठक के मिनट्स जारी करने के आदेश दिये थे, लेकिन 200 घंटे गुजर जाने के बाद कुछ नहीं हुआ। चौहान ने कहा है कि ड्रेस कोड को लेकर शिक्षकों ने आपत्ति जतायी थी। मुख्यमंत्री ने पांच सितंबर तक सभी जायज मांगें पूरी होने का वायदा किया था और इस पर शिक्षकों ने भी पांच सितंबर तक ड्रेस कोड स्वीकार करने का भरोसा दिया था। चौहान का कहना है कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री के द्वारा किया 24 घंटे का वायदा 200 घंटे में भी पूरा नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि इतने दिन गुजर जाने के बाद भी मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक के मिनट्स जारी नहीं हुए। ऐसे में कैसे भरोसा किया जाए कि वायदे के अनुसार मांगें पूरी होंगी। उन्होंने कहा है कि संघ को मजबूरन इस पर पुनर्विचार करना पड़ रहा है कि वह पांच सितंबर से ड्रेस कोड लागू करेगा। संघ के प्रांतीय प्रवक्ता उमेश चौहान ने मांग की है कि अविलंब सीएम से हुई वार्ता के मिनट्स जारी किये जाएं नहीं तो संगठन को मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।