शिक्षा प्रेरकों में आक्रोश व्याप्त

मसूरी। राज्य सरकार द्वारा शिक्षा प्रेरकों को हटाये जाने के मामले को लेकर शिक्षा प्रेरकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। शिक्षा प्रेरक संगठन के नेतृत्व में बड़ी तादाद में विकासखंड मुख्यालय में एकत्रित शिक्षा प्रेरकों ने थत्यूड़ बाजार में सरकार के खिलाफ जुलूस निकाला और विकासखंड मुख्यालय में धरना प्र्दशन कर सरकार का पुतला दहन किया।आक्रोशित प्रेरकों ने सरकार पर आरोप लगाया कि लंबे समय से प्राइमरी पाठशालाओं में अपनी सेवायें देते आ रहे हजारों शिक्षित युवाओं को प्रेरक के पद से हटाकर सरकार ने धोखे का काम किया है। एक तरफ सरकार प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मुहैया करवाने की बात करती है तो दूसरी ओर रोजी रोटी पर लगे हजारों प्रेरकों को हटाकर उनके पेट में चाकू घोंपने का काम सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि सरकार को शिक्षा प्रेरक विरोधी इस फैसले पर पुनर्विचार कर इसे वापस लेने की घोषणा करनी चाहिये। उन्होंने सरकार पर धोखाधड़ी और नाइंसाफी का आरोप लगाते हुए शिक्षा प्रेरकों की वापसी की मांग की। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष शेर सिंह डोगरा ने बताया कि समय रहते सरकार ने उनकी वापसी का निर्णय नहीं लिया तो सरकार को इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा। सभी शिक्षा प्रेरक एकजुट होकर अपने हकों के लिये सड़कों पर उतरेंगे। इस मौके पर संजय चखवाण, कमल किशोर नौटियाल, बृrादेवी असवाल, विरखोधर सिंह पंवार, महेश, सतीश आदि मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *