देहरादून। शिक्षा विभाग ने अब तमाम लंबित मुद्दों पर शिक्षक संगठनों को भरोसे में लेकर आगे बढ़ने का फैसला लिया है। शिक्षा मंत्री के निर्देश पर अफसरों ने शिक्षक संगठनों को साधने के लिए कार्यक्रम तैयार किये हैं।
इन कार्यक्रमों के जरिये स्थानान्तरण नीति के साथ ही पदोन्नति, कोटीकरण व अन्य लंबित मुद्दों पर सीधे-सीधे शिक्षक संगठनों के साथ बात करके ही आगे बढ़ा जाएगा। संगठनों के साथ वार्ता के लिए समय भी निर्धारित कर दिया गया है। आगामी 13 सितंबर को राजकीय शिक्षक संघ व 14 सितंबर को प्राथमिक शिक्षक संघ व प्रदेशीय जूनि हाईस्कूल शिक्षक संघों के साथ बैठकर तबादला नियमावली व अन्य ज्वलंत मुद्दों पर आम राय बनाने की कसरत होगी। इस मंथन में बकायदा संघों के प्रांतीय पदाधिकारी तो रहेंगे ही, मंडलीय व जिला अध्यक्षों व मंत्रियों को भी बुलाया गया है। इस बैठक के लिए इन पदाधिकारियों को अवकाश भी दिया गया है। इस तरह की बैठकों में ये पदाधिकारी अपने संवर्ग की विभिन्न समस्याओं को भी खुलकर रखेंगे।