देहरादून। शासन ने वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान राष्ट्रीय/राज्य/जनपद/ब्लॉक स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन तथा प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए 99,95,164 रुपये की धनराशि निदेशक माध्यमिक शिक्षा को उपलब्ध करा दी है। ये आदेश सचिव माध्यमिक शिक्षा डा. भूपिन्दर कौर औलख ने जारी किये हैं। इसके अन्तर्गत राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग पर होने वाले व्यय के लिये 45,49,200 रुपये, व राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं (फुटबाल अण्डर-19 बी एण्ड जी, हॉकी अण्डर 19 बी एण्ड जी) के आयोजन पर हुए वास्तविक व्यय के भुगतान के लिए 1,93,604 Rs दिये गये हैं। इसके साथ ही खेल शिविर पर होने वाले अनुमानित व्यय के लिए दो लाख, राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए जनपदों को दी जाने वाली अनुमानित धनराशि 12 लाख, राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों के भोजन के लिए जनपदों को दी जाने वाली अनुमानित धनराशि 23,85,000 तथा अन्य व्यय की धनराशि सम्मिलित है।