देहरादून। शिक्षा विभाग द्वारा एलटी शिक्षकों के चयन के लिए दिये गये 1214 शिक्षकों के अध्याचन के सापेक्ष विभाग को 629 शिक्षकों की चयन सूची मिल गयी है। अन्य की सूची उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग तैयार कर रहा है। आयोग चयनित शिक्षकों के अभिलेख सत्यापन का काम जारी रखा हुआ है। अध्याचन में दिये गये 1214 पदों के सापेक्ष आयोग ने अब तक 1117 शिक्षकों का अभिलेख सत्यापन भी कर लिया है। पहले चरण में 629 चयनित अभ्यर्थियों की सूची शिक्षा निदेशालय को सौंप दी गयी है। इसमें 12 विषयों में से आठ विषयों के शिक्षक हैं। शेष चार विषयों में अभिलेख सत्यापन प्रक्रिया जारी है। इसके साथ ही आयोग ने चार विषयों के लिए अभिलेख सत्यापन की अनुपस्थिति या शैक्षिक अर्हता धारित न करने वाले 15 अभ्यर्थियों के स्थान पर 15 नये अभ्यर्थियों की छठी औपबंधिक सूची जारी कर दी है। इनके अभिलेख सत्यापन का काम 16 नवंबर को किया जाएगा। इसके बाद सभी चयनित अभ्यर्थियों की सूची शिक्षा विभाग को भेज दी जाएगी। साथ ही आयोग ने 28 अक्टूबर को की गयी लिखित परीक्षा के लिए एक लिंक भी जारी किया है। यह लिंक 10 नवंबर तक उपलब्ध रहेगा। इससे अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्रों की त्रुटि को सुधार सकते हैं। इस परीक्षा में पांच विज्ञप्तियों के माध्यम से 12 पद कोड के अभ्यर्थियों की परीक्षा करायी गयी थी। क्लबिंग कराने की वजह से कई अभ्यर्थियों को दो या उससे अधिक प्रवेश पत्र मिल गये थे। इसको ठीक करने के लिए यह त्रुटि सुधार किया जा रहा है।