देहरादून। शिक्षा विभाग ने बारिश से मार्ग अवरुद्ध होने, जलभराव व भूस्खलन जैसी स्थितियों को देखते हुए छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत दी है। अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि इन परिस्थतियों से विद्यालय नहीं आने वाले छात्र-छात्राओं को गैरहाजिर नहीं माना जाएगा। महानिदेशक शिक्षा कैप्टन आलोक शेखर तिवारी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। उन्होंने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं कि राज्य के विभिन्न भागों में बारिश से बाढ़, भूस्खलन और मार्ग अवरुद्ध होने के आशंका बनी हुई है। इस संबंध में पहले भी निर्देश जारी किये जा चुके थे। अभिभावकों से भी अपील की जा चुकी है कि वे ऐसी दुरुह परिस्थितियों में अपने बच्चों को विद्यालय न भेजें। संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, खंड शिक्षा अधिकारी, उप शिक्षा अधिकारी को इस संबंध में निर्देश जारी करने को कहा गया है कि वे बारिश की वजह से विद्यालय न पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं को अनुपस्थित न मानें। इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये गये हैं।