देहरादून। शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की भारी कमी के बावजूद तीन प्रवक्ताओं को संस्कृत शिक्षा निदेशालय में प्रतिनियुक्ति दे दी है। तीनों लोगों को सहायक निदेशक बनाया गया है। सोमवार को सचिव शिक्षा डा. भूपिंदर कौर औलख ने इनकी प्रतिनियुक्ति के आदेश जारी किये। प्रतिनियुक्ति पर भेजे जाने वालों में राजकीय बालिका इंटर कालेज ज्वालापुर (हरिद्वार) में तैनात वर्षा गौनियाल, राइंका दिउली, यमकेश्वर (पौड़ी) में तैनात संजू प्रसाद ध्यानी व राइंका गैवला, उत्तरकाशी में तैनात प्रवक्ता भूपेंद्र सिंह हैं। इन तीनों को देहरादून के बद्रीपुर रोड स्थित गंगोत्री विहार में स्थित संस्कृत निदेशालय में बतौर सहायक निदेशक भेजा गया है। इन्हें अगले आदेश या फिर तीन वर्ष जो भी पहले हो, की शर्त पर भेजने की बात आदेश में कही गयी है। सेवा स्थानान्तरण व प्रतिनियुक्ति की शतरे का उल्लेख बात में अलग से तय की जाएंगी। उन्हें वही वेतन देय होगा जो उन्हें उनके मूल पद पर मिल रहा है। इन्हें अविलंब पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिये गये हैं।