देहरादून। शिक्षा व्यवस्था में परिवर्तन के लिए शिक्षा मंत्री को एससी-एसटी शिक्षक एसोसिएशन ने सुझाव भेजे हैं। इन सुझावों में प्रत्येक विकास खंड में आवासीय विद्यालयों की जरूरत बताते हुए कहा गया है कि इन स्कूलों को दो शिफ्ट में चलाया जा सकता है। संगठन अध्यक्ष संजय भाटिया व महासचिव जितेंद्र सिंह बुटोइयां द्वारा मंत्री को भेजे गए पत्र में कक्षा 12 तक सभी पाठय़ सामग्री मुफ्त में देने, शिक्षकों की अनुपस्थिति की सीमा तय करने, प्रारंभिक व एलटी शिक्षकों को गृह जनपद में सेवा का अवसर देने व शिक्षकों को अतिरिक्त कार्य में न लगाने की बात भी कही गई है। सुझाव में कहा गया है कि कक्षा पांच व आठवीं का बोर्ड अनिवार्य रूप से कराया जाए तथा मासिक परीक्षाओं के औसत अंक भी परीक्षाफल में सम्मिलित किए जाएं। संगठन की ओर से 14 विंदुओं के सुझाव शिक्षा मंत्री को दिए गए हैं।