शिक्षिका उत्तरा पंत से कांग्रेस अध्यक्ष ने की मुलाकात

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसजनों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार में हुई अभद्रता से पीडित महिला शिक्षिका श्रीमती उत्तरा पंत के निवास पर उनसे मुलाकात की तथा उन्हें कांग्रेस पार्टी की ओर से हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया।
प्रीतम सिंह ने श्रीमती पंत से घटना की पूरी जानकारी ली तथा आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी उनकी न्यायोचित लड़ाई में उनके साथ है तथा उन्हें हर प्रकार का सहयोग करने को तैयार है। श्रीमती उत्तरा पंत ने अपने साथ घटी घटना की पूर्ण जानकारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह जी को दी तथा कांग्रेस पार्टी के सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया। कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल में पूर्व विधायक अनुसूया प्रसाद मैखुरी, राजकुमार, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, जिला भेषज संघ राजेश शर्मा, प्रदेश सचिव संजय किशोर, गिरीश पुनेड़ा, जिलाध्यक्ष यामीन अंसारी, विरेन्द्र रावत, प्रवक्ता हरिकृष्ण भट्ट, गरिमा दसौनी, प्रणीता बडोनी, शांति रावत, डाॅ0 इकबाल, किसान कांग्रेस के पूरण सिंह रावत, सुनील जायसवाल आदि  शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *