शिवसेना में शामिल हुईं प्रियंका चतुर्वेदी

कांग्रेस ने मेरा कभी नहीं किया सम्‍मान : प्रियंका
नई दिल्ली (गढ़वाल का विकास न्यूज)। कांग्रेस से इस्‍तीफा देने के बाद प्रियंका चतुर्वेदी ने शिवसेना ज्‍वाइन कर ली है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुंबई में प्रेस कांफ्रेंस करके प्रियंका चतुर्वेदी के पार्टी ज्‍वाइन कर लेने का ऐलान किया। साथ ही उन्‍हें सदस्‍यता भी दिलाई। प्रियंका ने शिवसेना ज्‍वाइन करने के बाद उद्धव ठाकरे का आभार जताया।
उन्‍होंने कहा है, ‘शिवसेना में शामिल होने से पहले मैंने इस पर काफी सोच विचार किया है. मैंने महिलाओं के सम्‍मान के लिए कांग्रेस छोड़ी है। टिकट के लिए पार्टी नहीं छोड़ी है। कांग्रेस ने मेरा कभी सम्‍मान नहीं किया।’ उन्‍होंने क‍हा कि मैंने मथुरा से कांग्रेस का टिकट नहीं मांगा था। बदसलूकी से नाराज होकर कांग्रेस छोड़ी है। बता दें कि प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पार्टी के मीडिया सेल के संयोजक पद से इस्‍तीफा दे दिया है. उन्‍होंने अपना इस्‍तीफा सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भेजा है।
विदित हो कि गत 17 अप्रैल को प्रियंका चतुर्वेदी ने अपनी पार्टी के प्रति नाराजगी जाहिर की थी।. प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा था कि गुंडों को कांग्रेस पार्टी में तरजीह दी जाती है। दरअसल पिछले दिनों मथुरा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुछ स्थानीय नेताओं ने प्रियंका चतुर्वेदी के साथ बदसलूकी की थी।. उस वक्त उन नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था, लेकिन चुनाव से ठीक पहले उन सभी नेताओं को पार्टी में वापस लिए गया,जिसके बाद प्रियंका चतुर्वेदी पार्टी से नाराज चल रही थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *