’ शिव शक्ति का जाप करेंगे , अपनी रक्षा आप करेंगें ’

शिवसेना  ने ’नारी स्वाभिमान दिवस’ के रूप में मनाया ठाकरे व बोस का जन्मदिवस

देहरादून  शिवसेना देहरादून ईकाई द्वारा हिन्दु हृदय सम्राट शिवसेना प्रमुख माननीय बाला सोहब जी ठाकरे एंव आजाद हिन्द फौज के संस्थापक माननीय नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी के जन्मदिवस को ’नारी स्वाभिमान दिवस’ के रूप में मनाया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ शिवसेना प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार ने किया। कार्यकताओं को सम्बोघित करते हुए श्री गौरव कुमार ने कहा कि आज का दिन एक स्वर्णिम दिन है। आज के ही दिन दो आलौकिक एवं अविस्मरणीय शक्तियॉं घरती पर अवतरित हुई, एवं उन्होनं देश व समाज को एक अलग दिशा दी। पूरे जीवन काल में जनता को जागृत व स्वाभिमानी बनाने को कार्य किया, बुराईयों एवं समस्याओं से लड़ने का पाठ पढ़ाया, जहां सुभाष चन्द्र बोस जी ने देश के बाहरी दुश्मनों से लड़ने के लिए आजाद हिन्द फौज बनाई वहीं बाला साहेब जी ठाकरे ने आंतरिक दुश्मनों से लड़ने के लिए शिवसेना का निर्माण किया एवं एक नारा दिया कि :-

शिव शक्ति का जाप करेंगे , अपनी रक्षा आप करेंगें ’

जिला प्रमुख अमित कार्णवाल ने महिलाओं का नानचक दिये और उनसे कहा कि इन निकम्मी सरकारों के पास महिलाओं की सुरक्षा का कोई इंतजाम नही है, अतः नारी शक्ति को स्वयं अपनी सुरक्षा करनी होगी, जिसमें शिवसेना आपकी मदद करेगी।

महानगर प्रमुख आशीष सिंधल ने कहा कि शिवसेना द्वारा महिलओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण शिवसेना कार्यालय में दिया जा रहा है जो भी महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में आना चाहें उनकी निःशुलक व्यवस्था शिवसेना द्वारा की जा रही है और सरकारे बेटी बचाओ का संदेश तो बढ़ा-चढ़ा कर करती है मगर असलियत में से नारा है या चेतावनी इसे लेकर पूरे हिन्दुस्तान की जनता में संशय है। कार्यक्रम में मनोज वोहरा, आशीष सिधंल, पंकज तायल, रवि गैरोला, मनोज सरीन , अभिषेक साहनी, नितिन कुमार, फरीद खान, अमान आहूजा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *