शिव सेना ने दी भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव को श्रृद्धांजलि

देहरादून। शिवसेना ने शहीद दिवस की संध्या में गांधीपार्क पर एकत्रित होकर मोमबत्ती जलाकर शहीदे-आजम भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव को भावभीनी श्रृद्धांजलि दी।
इस मौके पर शिवसेना महानगर महासचिव विकास राजपूत ने कहा कि भगत सिंह के जीवन चरित्र से भारत के युवाओं को ही नहीं वरन् पूरे विश्व के युवाओं को राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा मिलती है। राष्ट्र माँ भारती के चरणों में हँसते-हँसते फाँसी पर चढ़ जाने की प्रेरणा देशभक्ति का आद्वितीय उदाहरण है। ऐसे वीर शहीदों की शहादत की बदौलत ही आज हमारी आजादी हुई है। पराधीन भारत को स्वतंत्र कराने के लिए उनके प्रयासों की बदौलत आज भारत का लोकतंत्र जीवित है।
इस अवसर पर शिवसेना नेता मनीष राणा व युवा नेता सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव आदि जिस प्रकार राष्ट्र की सेवा में जीवन को समर्पित कर गये उसी प्रकार के समर्पण की जरूरत है। आज के युवाओं में राष्ट्र के प्रति, शिवसेना भगत सिंह के आदर्शां पर चलकर राष्ट्रसेवा की भावना से कार्य करती है और आज राष्ट्र माँ भारती पर युवाओं से सार्वस्व लुटाने का आह्वान करती है।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता पंकज पायल, शिवम गोयल, मनोज बोहरा, विकास मलहोत्रा, सुमित गंभीर, रोहित बेदी, अभिषेक साहनी, संजीव मैथानी, शिवम, अमन आहूजा, मनोज सरीन सहित कई शिवसैनिक मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *