देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार में श्री गुरु अरजन देव के शहीदी पर्व के उपलक्ष में बीबी भानी सेवा दल द्वारा 40 श्री सुखमणि साहिब के पाठ किए गए।
प्रातः सुखमणि साहिब के पाठ के पश्चात वीवीयों ने शब्द “जपियो जिन अरजन देव गुरु फिर संकट जोन गरब ना आए” का गायन किया। हैड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह ने कहा कि गुरु जी ने जबरन का सबर के साथ रहना सिखाया। इस अवसर पर माता जीत कौर नरेंद्र कौर सतिंदर कौर चड्डा बलबीर कौर, रणजीत कौर, गुरप्रीत कौर, दलजीत कौर, अमरजीत कौर, जगमिंदर सिंह छाबड़ा, मनजीत सिंह, हरप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे।
गुरुद्वारा करनपुर गुरुद्वारा
करणपुर में गुरु अरजन देव जी का शहीदी पर कथा कीर्तन के रूप में शरदा पूर्वक मनाया गया। प्रातः नितनेम के पश्चात भाई सुरिंदर पाल सिंह ने शब्द “तेरा किया मीठा लागे हरनाम पदार्थ नानक मांगे” गुरु मत स्त्री सत्संग सभा करनपुर ने शब्द “जीपिओ जिन अरजन देव गुरु फिर संकट जोन गरब न करियो” एवं भाई इंद्रपाल सिंह में शब्द “सूरज किरण मिले जल का जन्म हुआ राम का” गायन किया धन-धन बेबे नानकी सेवक जत्था क्लास गुरु घर धर्म प्रचार कमेटी भाई अमरजीत सिंह ने भी शब्द का गायन किया। भाई सुरेंद्र सिंह ने कहा कि जो गुरु का जाप करते हैं गुरु मुखों को दुख कष्ट नहीं देता। कार्यक्रम के पश्चात संगत ने गुरु का लंगर छका इस अवसर पर प्रधान अजीत सिंह, गुरविंदर पाल सिंह सेठी, पूर्व पार्षद जीवन सिंह, हरमोहिंदर सिंह, जगजीत सिंह, अजीत सिंह, राजेंद्र सिंह, सुदन सिंह, मंच संचालक सेवा सिंह मथारू आदि उपस्थित थे।
गुरुद्वारा कल्ली धर रेस्ट कैंप
गुरुद्वारा कलीधर सेवक सभा द्वारा स्त्री सत्संग गुरुद्वारा रेस्ट कैंप द्वारा 40 दिन तक श्री सुखमणि साहिब के पाठ किए गए और जिन बच्चों ने 40 दिन तक पाठ में हाजिरी भरी उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अमृतसर से पधारे भाई सिमरनजीत नए शब्द गुर अरजन विंटो कुखानी का गायन किया। गुरुद्वारा नेहरू कॉलोनी, गुरुद्वारा पटेल नगर, गुरुद्वारा रेस कोर्स आदि में भी गुरु अर्जन देव जी का शहीदी पर श्रद्धा पूर्वक मनाया गया।