बागेश्वर। जिला समाज कल्याण अधिकारी एन.एस.गस्याल ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिये अवगत कराया है कि समाज कल्याण अनुभाग-2 उत्तराखण्ड शासन के शासनादेशानुसार आम आदमी योजना को श्रम एवं सेवायोजन विभाग में हस्तांतरित कर दिया गया है। उन्होंने विकास खण्ड में तैनात सहायक समाज कल्याण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि यदि वर्तमान में कोई दावा लम्बित है तो उसे जिला समाज कल्याण कार्यालय को उपलब्ध करायें तथा भविष्य में कोई भी दावे प्राप्त न किये जायें साथ ही लाभार्थियों को सूचित करायें कि यह योजना अब श्रम एवं सेवायोजन विभाग में हस्तान्तरित हो चुकी है।