देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार के तत्वाधान में संगत के सहयोग द्वारा श्री गुरु नानक देव जी का 550 वां पावन प्रकाश पर्व 12 नवंबर को एवं नगर कीर्तन 10 नवंबर को निकाला जाएगा ।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की आयोजित प्रबंधक कार्यकरणी की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि श्री गुरु नानक देव जी का 550 वां पावन प्रकाश पर्व 12 नवंबर को गुरुद्वारा रेसकोर्स के खुले पंडाल में प्रातः 4:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक एवं वहीं पर रात्रि दीवान 6:30 बजे से लेकर 10:30 बजे तक सजेगा। नगर कीर्तन प्रातः 11:00 बजे से गुरुद्वारा पटेल नगर से आरंभ होकर सहारनपुर चौक , प्रिंस चौक, गांधी रोड , घंटाघर, पलटन बाजार होता हुआ रात्रि करीब 7:00 बजे गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में संपूर्ण होगा। यह भी निर्णय लिया गया कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर प्रभाती नगर कीर्तन गुरुद्वारा करणपुर से आरंभ होगा। 3 नवंबर को सामूहिक सहिज पाठों के भोग प्रातः 9:00 बजे गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में 5 नवंबर दोपहर 3:00 बजे से गुरु नानक निवास में सुंदर दस्तार बंदी प्रतियोगिता, 8 नवंबर को प्रात 11:00 बजे से गुरु नानक निवास में सर्वधर्म सम्मेलन, 9 नवंबर को प्रातः 9:00 से बच्चों की कीर्तन प्रतियोगिता तथा 11 नवंबर को प्रातः 8:00 बजे गुरु श्री गुरु सिंह सभा में अमृत संचार होगा। संगत से अनुरोध है कि सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ हाजरी भरकर गुरुजी की खुशियां प्राप्त करें।
बैठक में अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, सुरजीत सिंह,मनजीत सिंह, सतनाम सिंह, चरणजीत सिंह, गुरबक्श सिंह, सेवा सिंह मठारु आदि उपस्थित थे।