श्री दरबार साहिब की आभा देखकर अभिभूत हुए शौर्य डोभाल

श्री दरबार साहिब में टेका माथा, श्री महाराज जी से की भेंट
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। एनएसए भारत सरकार अजीत डोभाल के सुपुत्र व इण्डिया फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य शौर्य डोभाल ने सोमवार को श्री दरबार साहिब में माथा टेका। वह सुबह 10 बजे श्री दरबार साहिब पहुंचे। उन्होंने श्री दरबार साहिब के श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज से शिष्टाचार भेंट की। भेंटवार्ता के दौरान श्री महाराज जी व शौर्य डोभाल के बीच उत्तराखण्ड में रोजगार के नए अवसरों की सम्भावनाओं, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर युवाओं की भूमिका, उच्च शिक्षा का प्रचार प्रसार व शोध कार्यों जैसे महत्वपूर्णं बिन्दुआंे पर चर्चा हुई।
काबिलेगौर है कि शौर्य डोभाल इण्डिया फाउंडेशन के संस्थापक निदेशक रहे हैं। उन्हें ग्रेट इण्डिया सोच का थिंक टेंक भी कहा जाता है। उन्होंने लंदन शिकागो में सेवाएं देने के अलावा भारत कीे कई नामचीन संस्थाओं के साथ काम किया है। भेंटवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में विकास के पर्याप्त संसाधन मौजूद हैं। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज से उन्होंने इच्छा जताई कि वे निकट भविष्य में छात्र-छात्राओं के साथ अनुभव सांझा करने के लिए विश्वविद्यालय आएंगे। उन्होंने श्री दरबार साहिब के ऐतिहासिक पक्ष को जाना व श्री दरबार साहिब की वास्तु कला से बेहद प्रभावित हुए। शौर्य डोभाल ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के योगदान की सराहना की।
श्री महाराज जी ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बहुत तेज़ी के साथ काम हो रहा है। हमें उत्तराखण्ड के युवाओं को अन्तर्राष्ट्रीय मांग के अनुरूप तैयार करना है, इसको लेकर और वृहद पैमाने पर काम करना होगा। युवाओं को ऐसे संसाधन व सुअवसर उपलबध कराने होगें जिनके चलते वे विश्व पटल पर उत्तराखण्ड व देश की चमक बिखेरते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *