श्री दरबार साहिब में BCCI उपाध्यक्ष ने टेका मत्था

उत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्रों में नए क्रिक्रेट मैदान तैयार करने में सहयोगी बनेगा एसजीआरआर, उत्तराखण्ड के विश्वविद्यलायों व महाविद्यालयों की क्रिकेट टीमों से चुने गए खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय स्तर के कोच हों उपलब्ध
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष व क्रिक्रेट एसोसिएशन आॅफ उत्तराखण्ड के सचिव महिम वर्मा ने मंगलवार को श्री दरबार साहिब में मत्था टेका। उन्होंने श्री दरबार साहिब के श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज से भेंट की व आशीर्वाद प्राप्त किया। दोनों के बीच उत्तराखण्ड में क्रिकेट के बेहतर भविष्य व पहाड़ में खिलाड़ियों के लिए नए संसाधन जुटाने, पहाड़ों में युवा क्रिकेटरों को प्रोत्साहन व पहाड़ी क्षत्रों में क्रिक्रेट के नए मैदान विकसित किए जाने सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा हुई।
मंगलवार सुबह 10ः30 बजे बीसीसीआई के उपाध्यक्ष महिम वर्मा श्री दरबार साहिब पहुंचे। श्री दरबार साहिब की परंपरा के अनुसार महिम वर्मा का स्वागत हुआ। भेंट के दौरान श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने कहा कि उत्तराखण्ड पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों के युवाओं में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेटर बनने की अपार प्रतिभा छिपी है, उस प्रतिभा को सामने लाए जाने के लिए के सकारात्मक प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। श्री महाराज जी ने बीसीसीआई के उपाध्यक्ष के समक्ष यह मांग रखी कि उत्तराखण्ड के विश्वविद्यलायों व महाविद्यालयों की क्रिकेट टीमों से चुने गए खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय स्तर के कोच उपलब्ध कराए जाएं व उन्हें खेलकूद का ऐसा माहौल दिया जाए कि उत्तराखण्ड का युवा भी राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सके। श्री महाराज जी ने कहा कि एसजीआरआर प्रबन्धन व क्रिक्रेट एसोसिएशन आॅफ उत्तराखण्ड मिलकर उत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्रों में नए क्रिक्रेट के मैदान तैयार करने में सहयोगी के रूप में कार्य करेंगे, व युवा क्रिकेटरों को हर सम्भव मदद उपलबध कराएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *