सड़क व महिला सुरक्षा थीम को लेकर इस दिन फिर से दौड़ेगा दून

देहरादून। सड़क व महिला सुरक्षा की थीम को लेकर अब पुलिस विभाग फिर से हॉफ मैराथन की तैयारी कर रहा है। 17 दिसम्बर को दून की सड़कों पर फिर से हॉफ मैराथन का आयोजन होगा। मैराथन को किलोमीटर व आयु के हिसाब से पांच अलग अलग श्रेणियों में बांटा गया है। निशुल्क पंजीकरण वाली इस मैराथन में दस लाख रुपये तक के पुरस्कार रखे गए हैं।
उत्तराखण्ड पुलिस बोर्ड के सचिव अशोक कुमार ने 17 दिसम्बर को होने वाली हाफ मैराथन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मैराथन का उद्देश्य शरीरिक स्वस्थ एवं पुलिस को जनता से जोड़ने के सम्बन्ध में जागरुकता पैदा करना है। साथ ही इतने बड़े आयोजन से देहरादून शहर को भी राष्ट्रीय स्तर पर एक नयी पहचान मिलती है। उन्होंने कहा कि हर साल सड़क दुर्घटनाओें मे देश में लगभग डेढ़ लाख लोग अपनी कीमती जान गंवाते हैं। जिससे परिवार और समाज को अपूरणीय नुकसान पहुंचता है। इसलिये प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह यातायात के नियमों का पालन करे और अन्य लोगों को भी जागरूक करे।
उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान ने महिलाओं को प्रत्येक क्षेत्र में समान अधिकार प्रदान किये हैं। एक देश व राष्ट्र तभी उन्नति व प्रगति कर सकता है जब वहां की महिलाएं अपने आपको सुरक्षित महसूस करती हैं और उनके सशक्तीकरण, विकास और सुरक्षा के लिये एक अच्छा वातावरण उत्पन्न किया जाता है। महिला सुरक्षा व सड़क सुरक्षा की इसी थीम को लेकर 17 दिसम्बर को हॉफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है । इस अवसर पर पुष्पक ज्योति (पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र), केवल खुराना ( एआईजी यातायात), निवेदिता कुकरेती ( वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक), प्रदीप राय ( अपर पुलिस अधीक्षक) उपस्थित रहे।

पांच श्रेणियों मे आयोजित की जाएगी हॉफ मैराथन
देहरादून। महिला व सड़क सुरक्षा को लेकर आयोजित की जा रही हॉफ मैराथन पांच अलग अलग श्रेणियों में आयोजित की जाएगी। जिसमें 21 किमी (ओपन), 21 किमी (45 वर्ष प्लस ), 7 किमी (12-18 वर्ष ), 7 किमी (ओपन), 7 किमी(45 प्लस ) है। हॉफ मैराथन में निशुल्क पंजीकरण होगा। पुरु ष एवं महिलाओं धावकों के लिए अलग-अलग श्रेणियां रखी गयी हैं। इस 7 किमी में प्रथम 100 महिला एवं 100 पुरूषों तथा 100 मास्टर्स (45) को प्रमाण पत्र, 21 किमी में प्रत्येक प्रतिभागी को निशुल्क टाईमिंग चिप व प्रमाण पत्र दिए जायेंगे। पूरे परिवार द्वारा प्रतिभाग करने पर और अधिकतम प्रतिभाग करने वाले स्कूल के प्रधानाचार्य को विशेष पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *