रूद्रपुर। मण्डलायुक्त/प्रेक्षक निर्वाचक नामावली राजीव रौतेला द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार मे विधानसभा निर्वाचन नामावलियो का 01 जनवरी, 2019 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यो की आज द्वितीय समीक्षा की गई। उन्होने सभी एआरओ को निर्देश देते हुए कहा सभी एआरओ काम करने की आदत डाले। उन्होने कहा अंतिम निर्वाचन नामावली के प्रकाशन मे कोई भी त्रुटि नही होनी चाहिए साथ ही निर्वाचन नामावनी मे सभी पात्र लोगो के नाम के साथ विशिष्ठ व अतिविशिष्ठ व्यक्तियो के नाम नही छूटने चाहिए इस कार्य की एआरओ स्वयं माॅनिटरिग करे।
मण्डलायुक्त ने कहा सभी एआरओ इलेक्ट्रानिक वर्किंग करे व अपने पास हमेशा लेपटाप रखे, लेपटाप पर सभी जानकारियां उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होने कहा सभी बीएलओ व सुपरवाईजरो का पता व मोबाईल नम्बर अवश्य रखे। समय-समय पर बीएलओ व सुपरवाईजरो की बैठक कराये, अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित करे। उन्होने कहा इस सम्बन्ध मे जो भी बैठक ली जाती है उसकी विडियोग्राफी भी कराये। उन्होने कहा सभी अधिकारी अपनी विश्वसनीयता बनाये रखने के लिए ईमानदारी व पारदर्शिता से कार्य करे। उन्होने कहा निर्वाचन नामावलियो हेतु जो सुपरवाईजर तैनात किये जाते है उनसे लिखित मे ले उनके यहां के सभी मतदाताओं के नाम निर्वाचन नामावलियो मे दर्ज कर दिये गये है। उन्होने कहा मतदाताओ को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रमांे का आयोजन किया जाए। मण्डलायुक्त द्वारा सभी एआरओ से उनके द्वारा किये गये कार्यो की विस्तृत जानकारी ली। उन्होने एआरओ को निर्देश देते हुए कहा वह एआरओ स्तर पर किये जाने वाले कार्यो की पूर्ण जानकारी हासिल करे साथ ही अपने अधीनस्थो को भी जानकारी दे। उन्होने कहा सभी शिक्षण संस्थाओ मे 18 वर्ष व उससे अधिक उम्र के छात्र-छात्राओ का नाम निर्वाचन नामावली मे अवश्य दर्ज किया जाए साथ ही इस सम्बन्ध मे सम्बन्धित प्रधानाचार्य से सर्टिफिकेट लिया जाए उनके विद्यालय मे सभी 18 वर्ष व उससे अधिक उम्र के छात्र-छात्राओ के नाम मतदाता सूची मे जोड दिये गये है।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने मण्डलायुक्त को निर्वाचक नामावलियो की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होने बताया जनमानस को जागरूक करने के लिए सभी उप जिलाधिकारियो के माध्यम से नशीली दवाईयो के नुकसान, पाॅलिथीन के नुकसान व निर्वाचन नामावलियो मे नाम दर्ज कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिंह चैहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट हिमाशु खुराना, एमएनए जयभारत सिंह, एआरओ नरेश दुर्गापाल, युक्ता मिश्र, निर्मला बिष्ट, दयानन्द सरस्वती, विजयनाथ शुक्ल, विवेक प्रकाश, तहसीलदार अमिता शर्मा, संजय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
ब्लाॅक संसाधन केन्द्र, काशीपुर मे विधिक साक्षरता शिविर 3 को
रूद्रपुर। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रूद्रपुर अरूण वोहरा ने बताया कि माननीय जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधमसिंह नगर के निर्देशों के क्रम मे प्राधिकरण द्वारा निःशक्तता दिवस के अवसर पर दिनांक 03 दिसम्बर, 2018 को प्रातः 11.30 बजे से ब्लाॅक संसाधन केन्द्र, काशीपुर मे एक निःशुल्क विधिक साक्षरता शिविर/जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमे निःशक्तता, स्थायी लोक अदालत के लाभ व भूमिका, चाईल्ड लाईन 1098 व निःशुल्क विधिक सेवाओ आदि की उपलब्धता की जानकारी दी जायेगी तथा निःशुल्क कानूनी माला पुस्तकें/पैम्पलेट्स वितरित किये जायेंगे।