देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। राजधानी के सहस्रधारा में हुए समरजहां उर्फ रिहाना हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले मे पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने समरजहां उर्फ रिहाना हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मामलें में राकेश गुप्ता, सीमा सिंघल, कार्तिक और मोमिन को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि 2 लाख रुपए की सुपारी देकर समरजहां की हत्या करवाई गई थी तथा अवैध सम्बन्ध समरजहां की हत्या की वजह बनी। एसएसपी ने बताया कि राकेश गुप्ता के बेटे कार्तिक गुप्ता ने मुजफ्फरनगर के शूटरों से समरजहां की हत्या कराई थी, जबकि कार्तिक और उसकी मां सीमा ने मिलकर हत्या की साजिश रची थी।
विदित हो कि देहरादून के सहस्त्रधारा रोड पर विगत सात मई को देर रात समरजहां की हत्या हुई थी। सहस्त्रधारा रोड पर कार सवार बदमाश ने मुजफ्फरनगर के न्याजूपुरा निवासी समरजहां उर्फ रिहाना की तीन गोली मारकर हत्या कर दी थी। जब समरजहां की हत्या तब वह बुटीक की दुकान के काम को देखने के बाद स्कूटी से घर लौट रही थी। वारदात की शिकार महिला पहले पति को तलाक देकर मुजफ्फरनगर के एक दवा कारोबारी राकेश गुप्ता के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी।