समस्याओं के निस्तारण की कार्यवाही कागजों तक न रहे सीमित: रौतेला

काशीपुर। सचिव मुख्यमंत्री एवं आयुक्त राजीव रौतेला द्वारा गुरूवार को गन्ना विकास विभाग के ओडोटोरियम हाॅल में जन सुनवाई एवं जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। सचिव मुख्यमंत्री श्री राजीव रौतेला ने जन समस्याएं सुनते हुए कहा कि समस्याओं के निस्तारण की कार्यवाही कागजों एवं लिखा-पढ़ी तक ही सीमित न रहे बल्कि समस्याओं का समुचित निस्तारण होना चाहिए ताकि जनता समस्याओं के निस्तारण से लाभांवित हो सके।
श्री रौतेला ने कहा कि जो भी समस्याएं विभागों को सन्दर्भित की जा रही है, उनका निस्तारण निर्धारित समय सीमा के भीतर हो जाना चाहिए। निर्धारित समय-सीमा के भीतर समस्याओं का निस्तारण न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। श्री रौतेला ने कहा कि अधिकारी जन समस्याओं के निस्तारण को हल्के में न लें। पूर्व में रामनगर में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में प्राप्त शिकायतों को हल्के में लेने वाले पन्द्रह अधिकारियों का वैतन रोका गया है। सभी अधिकारी पूरी संजीदगी व ईमान्दारी से समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करें, ऐसा करना जनता तथा अधिकारियों दोनो के लिए उचित होगा।
इससे पूर्व श्री रौतेला ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाॅलों के निरीक्षण के दौरान समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को ग्राम विकास अधिकारियों तथा पटवारियों के माध्यम से जनपद के दिव्यांग व्यक्तियों का सर्वे कराने तथा उनके लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं से लाभांवित करने के निर्देश दिये ताकि सभी दिव्यांग व्यक्तियों के आर्थिक स्तर में प्रभावी सुधार किया जा सके। श्री रौतेला ने दिव्यांग व्यक्तियों के लिए विशेष कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिये। श्री रौतेला ने कहा कि उनके संज्ञान मे आया है विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ ले रहे लाभार्थियों को कुछ दलालों द्वारा भ्रमित किया जा रहा है, इस पर रोक लगाने के लिए लाभार्थियों को जागरूक किया जाये तथा विभिन्न माध्यमों से पेंशन खाते में उपलब्ध कराने की जानकारी समय-समय पर दी जाये। उन्होंने कहा कि जनपद में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाये। उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि के साथ-साथ इण्टीग्रेटेड फार्मिंग पर अधिक ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि जो भी नई योजनाओं की मांग आती है जनपद स्तरीय अधिकारी अपने मण्डलीय अधिकारी के साथ विचार विमर्श एवं मौका मुआयना कर उसकी आवश्यकता होने पर आगणन तैयार कर शासन को प्रस्तुत करें।
श्री रौतेला ने कहा कि जनपद को कुपोषण मुक्त करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों को आगे बढ़ाने के लिए समूहों द्वारा उत्पादि सामाग्री को उचित बाजार उपलब्ध कराये तथा महिला स्वयं सहायता समूहों को फूड प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग का प्रशिक्षण  भी उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों की आय बढ़ाने के लिए सरकारी कैण्टीनों में उन्हें प्राथमिकता से कार्य दिया जाये। जन सुनवाई एवं जनता मिलन कार्यक्रम में 137 शिकायतें दर्ज की गयी, जिसमें से अधिकतर शिकायतों का समाधान फरियादियों तथा अधिकारियों के बीच दो तरफा संवाद कायम कराकर मौके पर ही निस्तारण किया गया।
स्काॅर्ट फाॅर्म निवासी लल्ली ने अतिक्रमण हटवाने की बात कहीं, जिस पर कार्यवाही करते हुए श्री रौतेला ने पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम को दस दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। उन्होंने अतिक्रमण के मामलों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सभी मामलों की जाॅच उप जिलाधिकारियों व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को संयुक्त रूप से करने व अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। काशीपुर निवासी गिरवर की पेंशन भुगतान एक सप्ताह के भीतर करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। ग्राम प्रधान अंगदपुर द्वारा एनएच 74 के निर्माण से कुलावा नम्बर 8बी बन्द होने की बात कही जिस पर मण्डलायुक्त द्वारा एक सप्ताह के भीतर कुलावा को खोलने के निर्देश दिये। काशीपुर प्राधिकरण कार्यालय द्वारा समय से प्रीतम सिंह सैनी के मानचित्र को स्वीकृत न करने पर प्राधिकरण के जेई व लिपिक के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। रूपा देवी द्वारा गौतम नगर में मकान के अन्दर पेयजल पाईप लाईन हटाने की मांग की गयी, जिस पर श्री रौतेला ने जल संस्थान के अधिकारियों को शीघ्र पाईप लाईन हटाने के निर्देश दिये। ग्राम प्रधान चाॅदपुर द्वारा पुराना आर्टिजन खराब होने की बात कही जिस पर मण्डलायुक्त ने शीघ्र जाॅच कर चाॅदपुर मे जलापूर्ति कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चाॅदपुर में कच्चे मार्गो एवं जल भराव से निजात दिलाने के लिए ग्राम पंचायत बदलाव योजना के अन्तर्गत कार्य किये जायें।
शिविर मे स्वास्थ विभाग द्वारा 174 लोगो का स्वास्थ परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरण किया गया व 03 दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये गये, आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 194 मरीजो का स्वास्थ परीक्षण कर दवा वितरण की गई, राजस्व विभाग द्वारा 09 लोगो को परिवार रजिस्टर की नकल, 02 पेंशन फार्म व 01 को जन्म प्रमाण पत्र दिया गया, समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न पेेशन योजनाओ के 120 फार्म वितरित किये गये व 17 विधवा व 02 परितक्यता के पेंशन फार्म स्वीकृत किये गये। सभी विभागो द्वारा आमजन को अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओ की जानकारी उपलब्ध कराई गई। शिविर मे अपर आयुक्त संजय कुमार, मेयर उषा चैधरी, विधायक हरभजन सिंह चीमा, आदेश चैहान, जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल, सीडीओ आलोक कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिंह चैहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना, पीडी हिमांशु जोशी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *