देहरादून। समाजवादी पार्टी ने देहरादून महानगर अध्यक्ष पद से गोपाल रावत को हटा दिया है। उनकी जगह आलोक राय को नया महानगर अध्यक्ष बनाया गया है। पार्टी के प्रमुख प्रदेश महासचिव डा. आरके पाठक ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप रावत की संस्तुति पर आलोक राय को महानगर अध्यक्ष बनाया गया है। पार्टी के प्रति उनके कार्य व समर्पण की भावनो को देखते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। उम्मीद की है कि उनके नेतृत्व में महानगर में संगठन को मजबूती मिलेगी।