रूद्रपुर। विकासखण्ड खटीमा के पहेनिया क्लस्टर की ग्राम पंचायत भूडाकिशनी, सैजना, पहेनिया, भुडियाथारू, सबौरा, कुटरा में स्थानीय आर्थिक विकास किये जाने हेतु श्यामा प्रसाद मुखर्जी रर्बन मिशन के अन्तर्गत चयनित किया गया है। यह जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि मिशन के प्रभावी संचालन हेतु उनकी (मुख्य विकास अधिकारी) अध्यक्षता में 22 जून को पूर्वान्ह 11.00 बजे से विकासखण्ड खटीमा में समीक्षा बैठक आहूत की गयी है। उन्होंन विकासखण्ड खटीमा के ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों को अनिवार्य रूप से नियत तिथि व समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिये।