देहरादून। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समान अर्हता वाले पदों को क्लब करने का निर्णय जो लिया था, उसके तहत आगामी 6 मई को परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। आयोग के सचिव संतोष बड़ोनी ने कहा है कि सूची में आने के बाद जिस पद का विकल्प अभ्यर्थी चुनेगा, उसी पर उसका चयन किया जाएगा। उसके द्वारा भरे गये अन्य पदों के अन्य अभ्यर्थियों को अवसर मिलेगा। इसके लिए आगामी 6 मई को होने वाली परीक्षा के लिए 45,500 व्यक्तियों द्वारा अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिया है। उन्होंने अपेक्षा की है शेष बचे अभ्यर्थी भी अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड करके परीक्षा में सम्मिलित हों। अधिक जानकारी आयोग की वेबसाइट से ली जा सकती है।