देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। बाल दिवस के अवसर पर स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गढ़वाल का विकास गु्रप (समाचार पत्र व न्यूज(वेब) पोर्टल) के सम्पादक विनीत गुप्ता की पुत्री कु. एंजल गुप्ता को प्रथम पुरस्कार दिया गया। डीडी पब्लिक स्कूल गढ़ी कैंट डाकरा में प्ले गु्रप की छात्रा कु. एंजल गुप्ता कार्यक्रम में न केवल चिकित्सक बनकर पहुंची अपितु मंच से सम्बोधन भी किया। एंजल गुप्ता के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्कूल प्राचार्य अध्यापिकाएं व अन्य अतिथियों ने जमकर सराहना की।इस दौरान अन्य बच्चों को भी सम्मानित किया गया।