देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पुर्वानुमान के अनुसार 13 दिसम्बर 2019 को जनपद के उचांई वाले स्थानों पर कहीं-कहीं पर भारी बर्फबारी तथा ओलावृष्टि होने की सम्भावना की चेतावनी को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी सी रविशंकर ने 13 दिसम्बर 2019 को जनपद के कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शासकीय एवं गैर शासकीय शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी केन्द्रो में एक दिन का अवकाश घोषित किया है। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों/तहसीलदारों सहित मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को जनपद में आदेशों का अनुपालन करवाने के निर्देश दिये।
लोक अदालत का आयोजन 14 दिसम्बर को
सचिव/सिविल जज (सी0डि0) जिला विधिक सेवा प्राधिकारण देहरादून नेहा कुशवाहा ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद के समस्त न्यायालयों में समनिय मुकदमों का सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण किये जाने हेतु 14 दिसम्बर 2019 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत में फौजदारी, दीवानी, मोटर दुर्घटना प्रतिकर, परिवाद, 138 एन0आई0एक्ट आदि ऐसे सभी प्रकृति के वादों का सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित किये जा सकते हैं। उन्होंने अवगत कराया है कि जो पक्षकार अपने वादों को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित करवाना चाहते हैं वह सम्बन्धित न्यायालय, जहां उनका मुकदमा लम्बित है से अनुरोध कर अपने वाद को राष्ट्रीय लोक अदालत में नियत करवा सकते हैं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम 18 दिसम्बर को
उप सचिव उत्तराखण्ड सूचना आयोग शालिनी नेगी ने अवगत कराया है कि सूचना अधिकार अधिनियम 2005 का प्रशिक्षण कार्यक्रम उत्तराखण्ड सूचना आयोग के सभागार कक्ष में 18 दिसम्बर 2019 को प्रातः 10ः30 बजे से अपरान्ह 02 बजे के मध्य किया जा रहा है। उन्होने जनपद मुख्यालय के विभिन्न विभागों/कार्यालयों में नामित लोक सूचना अधिकारियों एवं विभागीय अपीलीय अधिकारियों सेे अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने का अपेक्षा की है।