अगस्त्यमुनि। गढ़वाल सांसद भुवन चन्द्र खण्डूरी ने अगस्त्यमुनि ब्लॉक के विभिन्न ग्रामों में सीसी मार्ग, पुलिया तथा अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए सांसद निधि से 50 लाख रुपये की योजनाएं स्वीकृत की हैं। भाजपा अगस्त्यमुनि नगर मण्डल अध्यक्ष श्रीनन्द जमलोकी ने बताया कि गढ़वाल सांसद ने ग्राम पंचायत डमार में टिनशेड, जयकण्डी, जंहगी, भणज, धारतोन्दला, कान्दी, क्यूंजा तथा अगस्त्यमुनि नगर पंचायत में सीसी मार्ग, ग्राम पंचायत बष्टी में पुलिया, डांगी पठालीधार प्रावि तथा डुंगर भटवाड़ी में जनता इण्टर कालेज में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए अपनी निधि से धनराशि स्वीकृत की है। वहीं नगर पंचायत अगस्त्यमुनि में राजकीय पुस्तकालय में वाचनालय के लिए भी धनराशि स्वीकृत की है। क्षेत्रीय सांसद द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न योजनाओं के लिए धनराशि स्वीकृत किए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका आभार जताया है। आभार जताने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष विजय कप्रवाण, अशोक खत्री, जिला महामंत्री अजय सेमवाल, अनूप सेमवाल, अगस्त्यमुनि ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष कुलवीर रावत आदि थे।