ऋषिकेश। सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि वह प्रदेश में शराब के पक्षधर में नही है। ढालवाला में शराब की दुकान खोलने के मामले में पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार का मामला है। सरकार ने जो फैसला लिया होगा वह जनहित में होगा लेकिन उनकी व्यक्तिगत राय यह है कि वह उत्तराखंड में शराब की अधिक दुकानें खोलने के पक्ष में नहीं हैं। जहां तक राजस्व का सवाल है वह अन्य स्रेत से भी कमाया जा सकता है। गढ़वाल मंडल विकास निगम में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि नमामि गंगे को लेकर केन्द्र सरकार ठोस कदम उठा रही है। गंगा को स्वच्छ रखने के लिए उत्तराखंड के जनमानस को भी आगे आना चाहिए। उन्होंने तीर्थनगरी में गंगा की स्वच्छता को लेकर कार्यकर्ताओं से सप्ताह मे एक दिन गंगा स्वच्छता अभियान चलाने के लिए कहा। कहा कि पत्रकार भी इसमें अपना सहयोग करे। जो नाले अभी सीधे गंगा में मिल रहे हैं, उन पर तुरंत रोक लग जानी चाहिए। निशंक ने कहा कि केन्द्र सरकार ने उत्तराखंड में कई योजनाएं शुरू की है। चाहे वह ऑलवेदर रोड हो य फिर कर्णप्रयाग रेल परियोजना, दोनों में तेजी से काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि हरिद्वार, देहरादून व ऋषिकेश मेट्रो ट्रेन से जुड़ने वाले हैं। जिसकी डीपीआर तैयार हो चुकी है। उन्होंने कहा कि त्रिवेन्द्र सरकार अच्छा काम कर रही है। भ्रष्टाचार पर लगाम कसी है। निश्चित ही इसका फायद उत्तराखंड को निकाय चुनाव में मिलेगा। इस मौके पर दिनेश कोटियाल, जयप्रकाश कोठारी, चन्द्रवीर पोखरियाल, सरोज डिमरी, अनिताम मंमगाई, राकेश सेंगर पंकज भट्ट, अक्षत गोयल आदि उपस्थित थे।