कोटद्वार/देहरादून। अनुशासित पार्टी होने का दावा करने के बावजूद भाजपा में गुटबाजी साफ देखने को मिल रही है, इसका प्रमाण भाजपा के एक कार्यक्रम के दौरान देखने को मिला। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिहं के सभा को लगाये गये बैनरों व पोस्टरों से अनील बलूनी का नाम व फोटो दोनों गायब नजर आए।
बता दे कि कोटद्वार विधानसभा के मतदाता भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राज्य सभा के सांसद अनिल बलूनी भी है। सोमवार को मालवीय उद्यान में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की सभा थी जहां बड़े बडे बैनर और पोस्टर लगे थे पर इन बैनरों से भाजपा के इस कदावर नेता राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का नाम व फोटो नदारद था। भाजपा के कई उनके समर्थक नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दबी जुबान में इसे गुटबाजी का हिस्सा करार दिया है। इसके अलावा उनके द्वारा यह भी कहा गया कि कौन वो लोग है जो इस तरह के कार्य को अंजाम दे रहे है। बहरहाल इस बात पर सोशल मीडिया में बड़ी बहस ने जन्म ले लिया है। अब देखना होगा की इस पर भाजपा क्या कुछ करती है।