साप्ताहित बन्दी का दिन निर्धारित

रूद्रपुर। जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधिकारी डाॅ.नीरज खैरवाल ने उत्तराखण्ड दुकान एवं वाणिज्यिक अधिष्ठान अधिनियम तथा उसके साथ पठित अनुकूलन एवं उपान्तरण नियमावली के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिले में स्थित नगर निगमों, नगर पालिकाओं तथा टाउन क्षेत्र की सीमाओं के अन्तर्गत स्थित समस्त दुकानों व वाणिज्यिक अधिष्ठानों के वर्ष 2018 के लिए साप्ताहित बन्दी का दिन निर्धारित करते हुए आदेश निर्गत किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट ने अपने आदेशों में घोषित साप्ताहिक बन्दी के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम क्षेत्र रूद्रपुर व काशीपुर, नगरपालिका किच्छा, जसपुर, बाजपुर, सुल्तानपुर पट्टी, गदरपुर, सितारगंज, की समस्त नाईयों एवं केश प्रसाधनों की दुकाने मंगलवार को बन्द रहेंगी। उन्होंने बताया कि नगर निगम रूद्रपुर में रविवार को केवल गल्ला मण्डी की दुकाने, फोटो स्टेट की दुकाने एवं इफ्फको किसान सेवा केन्द्र के लिए समस्त दुकानों व वाणिज्यिक अधिष्ठानों के लिए रविवार का दिन तथा गल्ला मण्डी की दुकानों, फोटो स्टेट की दुकानो एवं इफ्फको किसान सेवा केन्द्र को छोड़कर शेष दुकानों एवं वाणिज्यिक अधिष्ठानों के लिए साप्ताहिक बन्दी का दिन सोमवार निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि नगर निगम काशीपुर क्षेत्र में इफ्फको किसान सेवा केन्द्र की समस्त दुकाने व अधिष्ठान रविवार को तथा निगम की शेष दुकाने बुद्धवार को बन्द रहेंगी। उन्होंने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र जसपुर में आरामशीने शुक्रवार को तथा अन्य समस्त दुकाने व प्रतिष्ठान सोमवार को बन्द रहेंगे। नगर पालिका बाजपुर व सुल्तानपुर पट्टी की समस्त दुकाने व प्रतिष्ठानो की साप्ताहिक बन्दी गुरूवार को, गदरपुर की समस्त दुकाने व प्रतिष्ठान शुक्रवार को बन्द रहेंगे। उन्होंने बताया कि नगर पालिका खटीमा क्षेत्र के अन्तर्गत केवल इफ्फको किसान सेवा केन्द्र रविवार को तथा नाईयों व केश प्रसाधन की दुकाने गुरूवार को तथा शेष समस्त दुकानो व प्रतिष्ठानों की साप्ताहिक बन्दी बुधवार को रहेगी। उन्होंने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र किच्छा, सितारगंज, टाउन एरिया क्षेत्र शक्तिगढ़ की समस्त दुकाने, वाणिज्यिक अधिष्ठान, नाईयों व केश प्रसाधन की दुकानों की साप्ताहिक बन्दी मंगलवार को, टाउन एरिया महुखेड़ा की शुक्रवार को, महुआडावरा की सोमवार को, केलाखेड़ा की शनिवार को, दिनेशपुर में रविवार को साप्ताहिक बन्दी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *