देहरादून। सिख समाज द्वारा रेस कोर्स में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सरदार हरभजन सिंह आनंद एवं से सह अध्यक्षता सरदार बलबीर सिंह आनंद ने की।
इस बैठक में सरदार इंद्रपाल सिंह कोली ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि सिख समाज 1984 के दंगों को कभी नहीं भूल सकता कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इन दंगों में कांग्रेस के बड़े नेताओं का सीधे तौर हाथ रहा है। कभी बेकसूर सिख समुदाय को निशाना बनाया गया। खुलेआम निर्दोष सिखों का कत्लेआम किया गया। कांग्रेस ने हमेशा अपने नेताओं को बचाने का प्रयास किया । जिस वजह से आज भी पीडित परिवारों को न्याय नहीं मिल पाया है ।
बैठक में देवेंद्र पाल सिंह मोंटी ने कहा कि मोदी जी ने देश का मान सम्मान बढ़ाया। देश की विकास की रफ्तार तेजी से बढ़ी है। देश उनके हाथों में सुरक्षित रहेगा। इस दौरान उन्होंने चुनाव में भाजपा को समर्थन देने की बात कही। बैठक में देवेंद्र सिंह गुरुप्रीत सिंह ,अमरप्रीत सिंह, हरभजन सिंह ,भरपुर सिंह, गुरप्रीत सिंह ,अमरजीत सिंह कोहली, रणवीर सिंह, प्रीति पाल सिंह, जगबीर सिंह मानी जगदीप सिंह आदि मौजूद थे